ट्विटर का मालिक कौन है यह किस देश की कंपनी है

आज के समय में ट्विटर दुनिया का एक ऐसा लोकप्रिय सोशल मिडिया प्लेटफार्म है जहां पर दुनिया के बड़े से बड़े नेता, अभिनेता, बिजनेसमैन एवं अन्य लोग शब्दों के ज़रिए अपने विचार, यादें और दूसरी चीज़ो को शेयर करते हैं । ट्विटर को ‘X’ के नाम से भी जाना जाता है और इसकी लोकप्रियता दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है । ट्विटर वर्तमान में दुनिया के सबसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफार्म में से एक है और इसके 500 मिलियन से अधिक उपयोगकर्ता है । यदि आपने भी ट्विटर का नाम सुना है या इस्तेमाल कर रहे हैं तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े । इस लेख में Twitter का मालिक कौन है और Twitter कौन से देश की कंपनी है जानकारी के साथ-साथ ट्विटर से जुड़ी और भी बहुत कुछ जानने को मिलेगा ।



ट्विटर का मालिक कौन है यह किस देश की कंपनी है?
ट्विटर का मालिक कौन है यह किस देश की कंपनी है?




ट्विटर का मालिक कौन है


वर्तमान में ट्विटर का मालिक एलन मस्क है । ये दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और टेस्ला, पेपाल, स्पेसएक्स जैसी मशहूर कंपनियों के मालिक भी हैं । एलन मस्क का जन्म 28 जून 1971 को दक्षिण अफ्रीका में हुआ था । इनका पुरा नाम एलन रीव मस्क है और इन्हें दक्षिण अफ्रीका, कनाडा, अमेरिका की नागरिकता प्राप्त है । इन्होंने ट्विटर को साल 2022 में तकरीबन $43.2 बिलियन अमेरिकन डॉलर में खरीदा था । उस दौरान एलन मस्क और ट्विटर के पूर्व शेयर होल्डर, सीईओ में काफ़ी मतभेद हुए थे । डील होने में 06 महीने का समय लगा था । बाद में ट्विटर को करीबन $54.20 प्रति शेयर के हिसाब से ख़रीदा गया ।



ट्विटर किस देश की कंपनी है


ट्विटर संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) की सोशल मीडिया कंपनी है इसका मुख्यालय सैन फ्रांसिस्को, कैलिफ़ोर्निया, यूनाइटेड स्टेट में स्थित है । इसके दुनियाभर में 25 से ज़्यादा ऑफ़िस हैं जहाँ से ट्विटर का काम संभाला जाता है । ट्विटर की स्थापना 15 जुलाई 2006 को अमेरिका में की गई थी । वर्तमान में यह दुनिया के सबसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में से एक है और 500 मिलियन से अधिक उपयोगकर्ता हैं । ट्विटर पर टेक्स्ट, फोटो, वीडियो, लिंक शेयर किया जा सकता है । ट्विटर पर शेयरिंग प्रक्रिया को ‘ट्वीट’ कहा जाता है ।



ट्विटर के संस्थापक कौन है


ट्विटर के संस्थापक जैक डोर्सी, नोआ ग्लास, बिज़ स्टोन और इवान विलियम्स है । इनलोगो ने ट्विटर को साल 2006 में बनाया था । उस समय ट्विटर को मूल रूप से केवल पॉडकास्टिंग टूल ‘ओडियो’ के लिए एक साइड प्रोजेक्ट के तौर पर बनाया गया था । लेकिन कुछ महीने बाद जुलाई 2006 में इस प्लेटफॉर्म को सभी लोगों के लिए खोल दिया गया । ट्विटर की स्थापना के समय जैक डोर्सी ट्विटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) बने थे लेकिन दो साल बाद इस पद से इस्तीफा दे दिया जिसके बाद इवान विलियम्स को ट्विटर का बागडोर मिला था ।



ट्विटर का इतिहास और ट्विटर से जुड़ी रोचक जानकारी


ट्विटर के मुख्य संस्थापक जैक डोर्सी ने साल 2006 में ट्विटर को पॉडकास्टिंग टूल के साइड प्रोजेक्ट के तौर पर बनाया था, जो की एक SMS आधारित कम्युनिकेशन प्लेटफार्म होने वाला था ।


ट्विटर पर पहला ‘ट्वीट’ ट्विटर के संस्थापक जैक डोर्सी द्वारा किया गया था । यह ‘ट्वीट’ 21 मार्च, 2006 को रात करीब 09 बजकर 50 मिनट पर किया गया था, जो की ‘जस्ट सेटिंग अप माय ट्विटर’ था ।


ट्विटर में सबसे बड़ी वृद्धि साल 2007 के बाद से हुई, इस वर्ष के इंटरैक्टिव सम्मेलन साउथ बाय साउथवेस्ट की आयोजन के दौरान प्रतिदिन 60,000 से ज़्यादा ट्वीट देखे गए, जिसके बाद ट्विटर दुनियाभर में मशहूर होने लगा ।


ट्विटर साल 2012 तक दुनियाभर में लोकप्रिय और काफ़ी ज़्यादा मशहूर हो चुका था । ट्विटर से 100 मिलियन से अधिक उपयोगकर्ता जुड़ चुके थे और प्रत्येक दिन 340 मिलियन से अधिक बार ट्वीट कर रहे थे ।


ट्विटर साल 2013 में दुनियाभर में सबसे अधिक देखी जाने वाली वेबसाइटो में 10वें स्थान पर पहुंच गया । ट्विटर बनने के बाद से लंबी ट्वीट की अधिकतम अक्षर सीमा 140 थी । लेकिन साल 2017 में ‘ट्वीट’ अक्षरों की सीमा बढ़ाकर 280 कर दी गई ।


ट्विटर साल 2019 में 330 मिलियन सक्रिय उपयोगकर्ताओं को जोड़ने में सफल रहा था । जबकी साल 2022 में दुनिया के सबसे अमीर और बिज़नेसमैन व्यक्ति एलन मस्क ने लगभग 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर को खरीद लिया और इसका नाम बदलकर ‘X’ कर दिया ।



FAQ


ट्विटर की स्थापना कब हुई थी?


ट्विटर की स्थापना साल 2006 में हुई थी।



ट्विटर का आविष्कार कौन है?


ट्विटर का अविष्कार जैक डोर्सी, नोआ ग्लास, बिज़ स्टोन और इवान विलियम्स ने किया है ।



ट्विटर का वर्तमान नाम क्या है?


ट्विटर का वर्तमान नाम ‘X’ है ।



ट्विटर कौन से देश की कंपनी है?


ट्विटर का मुख्यालय कहाँ है?


ट्विटर का मुख्यालय सैन फ्रांसिस्को, कैलिफ़ोर्निया यूनाइटेड स्टेट्स में स्थित है ।



ट्विटर का पिता कौन है?


ट्विटर का पिता जैक डोर्सी, नोआ ग्लास, बिज़ स्टोन और इवान विलियम्स है । इनलोगों ने साल 2006 में ट्विटर को बनाया था ।



वर्तमान में ट्विटर का मालिक कौन है?


वर्तमान में ट्विटर का मालिक एलन मस्क है, इन्होंने साल 2022 में तकरीबन $43.2 बिलियन अमेरिकन डॉलर में ट्विटर को खरीदा है ।



ट्विटर का नया नाम क्या है?


ट्विटर का नया नाम ‘X’ है । 



ट्विटर का ओनर कौन है?


ट्विटर का ओनर एलन मस्क है ।



वर्तमान में ट्विटर के अध्यक्ष कौन है?


वर्तमान में ट्विटर के अध्यक्ष एलन मस्क है ।



ट्विटर के सीईओ कौन है?


ट्विटर के सीईओ लिंडा याकारिनो है ।



ट्विटर भारत में कब आया?


ट्विटर भारत में साल 2006 में आया था ।

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post