वर्तमान समय में एसबीआई बैंक की शाखाएँ देश के सभी शहरो और ग्रामीण क्षेत्रों में फैली हुई है और इस बैंक के द्वारा बेहतरीन बैंकिंग सेवाएँ प्रदान किया जा रहा है, इसलिए अधिकांश लोग एसबीआई बैंक का मालिक कौन है और यह किस देश का बैंक है जानने के लिए गुगल पर सर्च करते रहते हैं । अगर आप भी एसबीआई का मालिक कौन है और एसबीआई किस देश का बैंक है जानना चाह रहे हैं तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े, इस लेख में एसबीआई के मालिक के साथ-साथ एसबीआई के बारे में बहुत कुछ जानने को मिलेगा ।
![]() |
एसबीआई का मालिक कौन है और यह किस देश का बैंक है? |
एसबीआई बैंक का मालिक कौन है
एसबीआई का मालिक और संचालक भारत सरकार है, इस बैंक में 50% से अधिक की हिस्सेदारी भारत सरकार की है । वर्तमान में ग्राहक, एटीएम, शाखाएँ, कर्मचारी और संपत्ति के मामले में एसबीआई देश का सबसे बड़ा और सबसे पुराना कमर्शियल बैंक है । एसबीआई का संचालन भारत सरकार खूद करती है इसलिए अधिकांश लोग इस बैंक में निवेश करना पसंद करते हैं, क्योंकि इसमे पैसे डुबने की आशंका ना के बराबर है ।
एसबीआई बैंक किस देश का बैंक है
एसबीआई स्वदेशी और भारतीय लोगो का पंसदीदा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक है । एसबीआई की स्थापना स्वतंत्रा प्राप्ति के बाद 01 जुलाई 1955 में भारत सरकार द्वारा की गई थी । एसबीआई का मुख्यालय देश के वित्तीय राजधानी मुंबई में स्थित है और इसकी शाखाएँ एवं एटीएम देश के प्रत्येक शहरो के अलावे ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित है ।
FAQ
एसबीआई के संस्थापक कौन है?
एसबीआई के संस्थापक भारत सरकार है ।
एसबीआई का दूसरा नाम क्या है?
एसबीआई का दूसरा नाम भारतीय स्टेट बैंक है ।
एसबीआई की स्थापना कब हुई?
एसबीआई की स्थापना 01 जुलाई 1955 में हुई है ।
एसबीआई का हेडक्वार्टर कहाँ स्थित है?
एसबीआई का हेडक्वार्टर मुंबई भारत में स्थित है ।
एसबीआई सरकारी है या प्राइवेट?
एसबीआई सरकारी क्षेत्र का प्रसिद्ध बैंक है ।
एसबीआई का ओनर कौन है?
एसबीआई का ओनर भारत सरकार है ।
एसबीआई बैंक का असली मालिक कौन है?
एसबीआई बैंक का असली मालिक भारत सरकार है ।
एसबीआई ग्राहक सेवा नंबर क्या है?
एसबीआई ग्राहक सेवा नंबर 18001234 है ।
एक टिप्पणी भेजें