इंडसइंड बैंक का मालिक कौन है और यह किस देश का बैंक है

इस लेख में बात करेंगे इंडसइंड बैंक का मालिक कौन है और यह किस देश का बैंक है । जी हाँ, इंडसइंड बैंक की बात किया जाए तो यह एक प्राइवेट क्षेत्र का प्रमुख बैंक है इस बैंक की अधिकतम शाखाएँ और एटीएम शहरी क्षेत्रों में उपलब्ध है । यह बैंक अन्य बैंकों की तरह खाता खोलने की सुविधा, जरूरतमंदो को ऋण की व्यवस्था एवं तमाम प्रकार के बैंकिंग सेवाएं प्रदान करता है । आज-कल अधिकांश लोग इंडसइंड बैंक को पसंद कर रहें हैं क्योंकि इस बैंक द्वारा बेहतरीन बैंकिंग सेवाएँ प्रदान किया जा रहा है । यदि आप इंडसइंड बैंक के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए आये हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े । मैं यहाँ कम शब्दों में इंडसइंड बैंक की पूरी जानकारी देने की कोशिश की है । 



इंडसइंड बैंक का मालिक कौन है और यह किस देश का बैंक है?
इंडसइंड बैंक का मालिक कौन है और यह किस देश का बैंक है?




इंडसइंड बैंक का मालिक कौन है


इंडसइंड बैंक का मालिक और संस्थापक श्रीचंद परमानंद हिंदुजा है इन्होंने इस बैंक की शुरुआत अप्रैल 1994 में मुबंई, भारत से की थी । श्रीचंद परमानंद हिंदुजा का जन्म 28 नवंबर 1935 में हुआ था और इनका निधन 17 मई 2023 को हो चुका है । ये भारतीय मूल के ब्रिटिश अरबपति व्यवसायी, निवेशक और परोपकारी व्यक्ति थे । इनके पत्नी का नाम मधु हिंदुजा था इनका निधन 2023 में ही हो चुका है । श्रीचंद परमानंद हिंदुजा और मधु हिंदुजा के दो बेटियाँ सिंधी हिंदुजा, वीनू हिंदुजा है और इनका छोटा बेटा का नाम धरम हिंदुजा था जिनका मृत्यु आत्मदाह के कारण हो चुका है । वर्तमान में इंडसइंड बैंक के चेयरमैन सुनील मेहता है और इसके मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ सुमंत कठपालिया जी है ।



इंडसइंड बैंक किस देश का बैंक है


इंडसइंड बैंक भारत का प्राइवेट क्षेत्र का बैंक है इस बैंक का मुख्यालय देश के वित्तीय राजधानी मुंबई में है और इसकी शाखाएँ और एटीएम देश के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में फैली हुई है । यह बैंक कई प्रकार के खाता खोलने की सुविधा, जरूरतमंदों को तुरंत लोन की व्यवस्था के साथ-साथ तमाम प्रकार के बैंकिंग सेवाएं प्रदान करता है ।



FAQ


इंडसइंड बैंक के संस्थापक कौन है?


इंडसइंड बैंक के संस्थापक श्रीचंद परमानंद हिंदुजा है ।



इंडसइंड बैंक सरकारी है या प्राइवेट?


इंडसइंड बैंक एक प्राइवेट लिमिटेड बैंक है ।



इंडसइंड बैंक की स्थापना कब हुई?


इंडसइंड बैंक की स्थापना अप्रैल 1994 में हुई थी ।



इंडसइंड बैंक के हेडक्वार्टर कहाँ है?


इंडसइंड बैंक के हेडक्वार्टर मुंबई, महाराष्ट्र में है ।



इंडसइंड बैंक के चेयरमैन कौन है?


इंडसइंड बैंक के चेयरमैन सुनील मेहता है ।



इंडसइंड बैंक के सीईओ कौन है?


इंडसइंड बैंक के एमडी और सीईओ सुमंत कठपालिया है ।



इंडसइंड बैंक के ओनर कौन है?


इंडसइंड बैंक के ओनर हिंदुजा समूह और भारतीय जीवन बीमा निगम हैं।

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने