केनरा बैंक के सीईओ कौन है

केनरा बैंक के सीईओ कौन है जानने आये हैं तो आपको अच्छी तरह पता होगा किसी भी बैंक में सीईओ का पद सर्वोच्च रैंकिंग वाला पद होता है, जिसे बैंक की रणनीतिक, दिशा-निरधारित और व्यवसाय को विस्तार करने की जिम्मेदारी दिया जाता है । अर्थात किसी भी बैंक को आगे तक बढ़ाने में उस बैंक के सीईओ का बहुत बड़ा योगदान होता है । केनरा बैंक भारत सरकार के स्वामित्व वाला देश का पुराना और प्रसिद्ध बैंक है यदि आप केनरा बैंक के वर्तमान सीईओ के बारे में जानने के लिए आये हैं तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े । इस लेख में केनरा बैंक के वर्तमान सीईओ की जानकारी के साथ-साथ इस बैंक के बारे में और भी बहुत कुछ जानने को मिलेगा ।



केनरा बैंक के सीईओ कौन है?
केनरा बैंक के सीईओ कौन है?




केनरा बैंक के सीईओ कौन है


केनरा बैंक के वर्तमान एमडी और सीईओ के. सत्यनारायण राजू है इन्होंने इस पद का कार्यभार 07 फ़रवरी 2023 को संभाला है । के. सत्यनारायण राजू के पास शाखा बैंकिंग, खुदरा ऋण, कॉर्पोरेट ऋण, कृषि वित्तपोषण, ऋण निगरानी, ​​​​ऋण वसूली और अनुपालन सहित बैंकिंग के सभी क्षेत्रों में व्यापक अनुभव है । इनके व्यापक अनुभव के कारण बैंकिंग वस्तुओं और सेवाओं की डिजिटल क्रांति में बहुत बड़ा योगदान रहा है ।


 

केनरा बैंक के संस्थापक कौन है


केनरा बैंक के संस्थापक कर्नाटक के अम्मेम्बल सुब्बा राव पाई है, इन्होंने इस बैंक की स्थापना 01 जुलाई 1906 को किया था । बहुत सालो तक यह बैंक निजी बैंक के रूप में सेवाएं प्रदान किया, जबकी भारत सरकार ने 19 जुलाई 1969 को इसका राष्ट्रीयकरण करते हुए पूरी नियंत्रण अपने हाथों में ले लिया । जिसके बाद यह बैंक भारत सरकार के स्वामित्व और नियंत्रण में भारतीय लोगो को बैंकिंग सेवाएं दे रही है और दिन-प्रतिदिन अपना विस्तार बहुत तेज़ी से बढ़ा रहा है ।




FAQ


केनरा बैंक की स्थापना किसने की थी?


केनरा बैंक की स्थापना कर्नाटक के अम्मेम्बल सुब्बा राव पाई ने की थी ।



केनरा बैंक की स्थापना कब हुई?


केनरा बैंक की स्थापना 01 जुलाई 1906 में हुई थी ।



केनरा बैंक सरकारी है या प्राइवेट?


यह भारत का सार्वजनिक क्षेत्र का प्रमुख बैंक है ।



केनरा बैंक का मुख्यालय कहाँ स्थित है?


केनरा बैंक का मुख्यालय बेंगलुरू भारत में स्थित है ।



केनरा बैंक का राष्ट्रीयकरण कब हुआ था?


केनरा बैंक का राष्ट्रीयकरण 19 जुलाई 1969 में हुआ था ।



केनरा बैंक के ओनर कौन है?


केनरा बैंक के ओनर भारत सरकार के वित्त मंत्रालय है ।



केनरा बैंक ग्राहक सेवा नंबर क्या है?


केनरा बैंक ग्राहक सेवा नंबर 18001030 है ।

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने