आज इस लेख में बात करेंगे BSNL का मालिक कौन है और यह किस देश की कंपनी है । जी हाँ, आपने बीएसएनएल का नाम जरूर सुना होगा यह एक दूरसंचार कंपनी है और इस कंपनी के द्वारा वर्षो से मोबाइल नेटवर्क की सेवाएँ दिया जा रहा है । बीएसएनएल पहली ऐसी दूरसंचार कंपनी है जिसने मोबाइल इनकमिंग कॉल को पूर्ण रूप से फ्री किया । भारत में बीएसएनएल की शुरुआत 15 सितंबर 2000 में हुआ था जिसके बाद यह कंपनी मोबाइल नेटवर्क, ब्रॉडबैंड, इंटरनेट सेवाएं, टेलीविजन जैसी कई सेवाएँ प्रदान कर रहा है । यदि आप बीएसएनएल के मालिक के बारे में जानने आये हैं तो इस लेख में बीएसएनएल का मालिक कौन है और यह कौन से देश की कंपनी है विस्तारपूर्वक जानकारी मिल जाएगी ।
![]() |
BSNL का मालिक कौन है और यह किस देश की कंपनी है? |
BSNL का मालिक कौन है?
BSNL का मालिक भारत सरकार के संचार मंत्रालय है इसकी शुरुआत 15 सितंबर 2000 में की गई थी जिसके बाद यह कंपनी भारत सरकार के संचार मंत्रालय के स्वामित्व और संचालन में भारतीय लोगो को सेवा प्रदान करते आ रहा है । BSNL भारत संचार निगम लिमिटेड के नाम से भी जाना जाता है और यह 100% भारत सरकार के स्वामित्व वाला सरकारी क्षेत्र का दूरसंचार कंपनी है । यह पहली ऐसी दूरसंचार कंपनी है जिसने इनकमिंग कॉल को पूरी तरह फ्री किया और दूरसंचार के क्षेत्र में भारत सरकार के प्रति लोगो में विश्वास बढ़ाया ।
BSNL किस देश की कंपनी है?
बीएसएनएल भारत का दूरसंचार कंपनी है इसकी स्थापना 15 सितंबर 2000 को भारत सरकार द्वारा की गई थी । इसका मुख्यालय भारत के राजधानी नई दिल्ली में है और इसकी शाखाएं और नेटवर्क पूरे देश में स्थित है । यह कंपनी अपने ग्राहको को मोबाइल काॅलिग, इंटरनेट डाटा काफ़ी सस्ते दरो पर देता है इसलिए अधिकतर लोग बीएसएनएल कंपनी का सिम कार्ड लेना पसंद करते हैं । इसके अलावे यह कंपनी लैंडलाइन, ब्रॉडबैंड जैसी कई सेवाएं भी देता है । यह कंपनी देश के लगभग सभी शहरो और गांवो तक ब्रॉडबैंड की तारे बिछा रखी है ताकी लोगो को इंटरनेट की अच्छी स्पीड मिल सके ।
बीएसएनएल का इतिहास
बीएसएनएल का गठन 15 सितंबर 2000 को तत्कालीन दूरसंचार सेवा विभाग के निगमीकरण द्वारा हुआ था ।
बीएसएनएल कंपनी का मुख्यालय नई दिल्ली के जनपथ में स्थित भारत संचार भवन में है ।
बीएसएनएल, भारत में लैंडलाइन टेलीफ़ोन की सबसे बड़ी कंपनी के रूप में जाना जाता था ।
बीएसएनएल, इनकमिंग कॉल को पूरी तरह से फ़्री करने वाला पहला मोबाइल सेवा कंपनी है ।
बीएसएनएल ने साल 2002 के अंत में अपना जीएसएम/जीपीआरएस नेटवर्क लॉन्च किया था ।
1990 और 2000 का दशक बीएसएनएल का सुनहरा युग था, लेकिन बढ़ते समय में सर्विस खराब होती गई ।
बीएसएनएल के 2006-07 में 3.8 करोड़ लैंडलाइन ग्राहक थे, जो 2014-15 में घटकर 1.6 करोड़ रह गए ।
कुछ समय पहले बीएसएनएल ने 4G सेवा बहाल की है और 5G सर्विस के लिए काम कर रही है ।
FAQ
बीएसएनएल का फुल फॉर्म क्या है?
BSNL का फुल फ़ॉर्म भारत संचार निगम लिमिटेड है ।
बीएसएनएल कौन से देश की कंपनी है?
बीएसएनएल भारत का दूरसंचार कंपनी है ।
बीएसएनएल को भारत में कब पेश किया गया था?
बीएसएनएल को भारत में 15 सितंबर 2000 को पेश किया गया था ।
बीएसएनएल कंपनी सरकारी है या प्राइवेट?
बीएसएनएल भारत सरकार के स्वामित्व वाला सरकारी कंपनी है ।
बीएसएनएल सिम का मालिक कौन है?
बीएसएनएल सिम का मालिक भारत सरकार है ।
बीएसएनएल कौन चलाता है?
बीएसएनएल भारत सरकार के संचार मंत्रालय चलाता है ।
बीएसएनएल के वर्तमान अध्यक्ष कौन है?
बीएसएनएल के वर्तमान अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक श्री प्रवीण कुमार पुरवार है ।
बीएसएनएल के वर्तमान सीईओ कौन है?
बीएसएनएल के वर्तमान सीईओ श्री प्रवीण कुमार पुरवार है ये जून 2019 से इस पद पर कार्य कर रहे हैं ।
बीएसएनएल का ओनर कौन है?
बीएसएनएल का ओनर भारत सरकार के संचार मंत्रालय है ।
बीएसएनएल कस्टमर नंबर कौन सा है?
बीएसएनएल कस्टमर केयर नंबर 1503 है ।
एक टिप्पणी भेजें