फोनपे का मालिक कौन है और यह किस देश की कंपनी है

आज इस लेख में बात करेंगे फोनपे का मालिक कौन है यह किस देश की कंपनी है । जी हाँ, जैसा की आपको पता होगा फोन पे एक डिजिटल भुगतान सेवा प्रदान करने वाली कंपनी है जिसका इस्तेमाल पैसो की लेनदेन करने के लिए किया जाता है । भारत में फोनपे की शुरुआत दिसंबर 2015 में की गई थी और अगस्त 2016 में यूनिफाइड पेमेंट्स के रूप में चालू किया गया था । फोनपे लगभग सभी भारतीयो के मोबाइल फोन में देखने को मिल जाती है क्योंकि आज-कल डिजिटल जमाना है लोग आनलाईन पैसो की लेनदेन करना पसंद कर रहे हैं । यदि आप फोन पे के मालिक के बारे में जानने के लिए आये हैं तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े । इस लेख में फोनपे का ओनर कौन है यह किस देश की कंपनी है विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई है ।



फोनपे का मालिक कौन है और यह किस देश की कंपनी है?
फोनपे का मालिक कौन है यह किस देश की कंपनी है?




फोनपे का मालिक कौन है


फोनपे का मालिक वालमार्ट कंपनी है यह एक अमेरिकी बहुराष्ट्रीय खुदरा कंपनी है जो संयुक्त राज्य अमेरिका से हाइपरमार्केट, डिस्काउंट डिपार्टमेंट स्टोर और किराना स्टोर की एक श्रृंखला संचालित करता है । भारत में स्थित ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने साल 2016 में फोनपे का अधिग्रहण किया था जबकी फ्लिपकार्ट भी अमेरिकन कंपनी वालमार्ट के अधिन में है । 



फोनपे का संस्थापक कौन है


फोनपे का संस्थापक समीर निगम है इन्होंने इसकी स्थापना दिसंबर 2015 में किया था, ये मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं । फोनपे की स्थापना से पहले समीर निगम फ्लिपकार्ट में SVP इंजीनियरिंग और VP मार्केटिंग के रूप में कार्य कर चुके हैं । इन्होंने व्हार्टन बिजनेस स्कूल (पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय), यूएसए से एमबीए और यूनिवर्सिटी ऑफ एरिजोना, टक्सन-यूएसए से कंप्यूटर साइंस में मास्टर डिग्री हासिल की है ।



फोनपे किस देश की कंपनी है


फोनपे भारत का डिजिटल पेमेंट सेवा प्रदान करने वाली कंपनी है इसका मुख्यालय बैंगलोर, कर्नाटक में स्थित है, और इस कंपनी के सीईओ समीर निगम है । फोनपे भारत सरकार द्वारा समर्थित यूनिफाइड पेमेंट्स के रूप में कार्य करता है । फोनपे 11 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है । फोनपे विभिन्न वित्तीय लेनदेन करने में सक्षम बनाता है जैसे कि पैसे भेजना और प्राप्त करना, मोबाइल रीचार्ज, डीटीएच रिचार्ज आदि ।



FAQ


फोनपे का हेड ऑफिस कहाँ है?


फोनपे का हेड ऑफिस बैंगलोर, कर्नाटक में स्थित है ।



फोनपे की स्थापना कब हुई?


फोनपे की स्थापना दिसंबर 2015 में हुई थी ।



फोन पे की स्थापना किसने की थी?


फोनपे की स्थापना समीर निगम, राहुल चारी और बुर्जिन इंजीनियर ने की थी ।



फोनपे का सीईओ कौन है?


फोनपे का सीईओ समीर निगम है ये दिसंबर 2015 से इस पद पर कार्य कर रहे हैं ।



फोनपे का संस्थापक कौन है?


फोनपे का संस्थापक समीर निगम है इन्होंने इसकी स्थापना दिसंबर 2015 में किया था ।



फोनपे किस देश का है?


यह भारत का डिजिटल भुगतान और वित्तीय सेवा प्रदान करने वाला कंपनी है ।



फोनपे का असली मालिक कौन है?


फोनपे का असली मालिक समीर निगम है इन्होंने राहुल चारी और बुर्जिन इंजीनियर के साथ मिलकर इसकी शुरुआत की थी ।



फोनपे कितना सुरक्षित है?


यह पूरी तरह से सुरक्षित है इसका उपयोग अधिकांश लोग मौद्रिक लेनदेन को पूरा करने के लिए कर रहे हैं ।

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने