पीएनबी बैंक की स्थापना किसने की और यह सरकारी है या प्राइवेट

आज हम बात करेंगे पीएनबी बैंक की स्थापना किसने की और यह सरकारी है या प्राइवेट । जी हाँ, जैसा की आपको पता होगा पीएनबी बैंक का पुरा नाम पंजाब नेशनल बैंक है । इस बैंक की शुरुआत ब्रिटिश शासन काल के दौरान 19 मई 1894 में लाहौर पाकिस्तान से किया गया था । लेकिन आजादी के बाद यह बैंक अपना कारोबार समेटकर हिन्दुस्तान में स्थानांतरित कर लिया । आज-कल यह बैंक काफ़ी मशहूर बन गया है क्योंकि इसके द्वारा वर्षो से बेहतरीन बैंकिंग सेवाएं दी जा रही है । यदि आप पीएनबी बैंक के संस्थापक के बारे में जानने आये हैं तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े । इस लेख में पीएनबी बैंक के संस्थापक कौन है जानकारी के अलावा इसके बारे में और भी बहुत कुछ जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं ।



पीएनबी बैंक की स्थापना किसने की और यह सरकारी है या प्राइवेट
पीएनबी बैंक की स्थापना किसने की और यह सरकारी है या प्राइवेट




पीएनबी बैंक की स्थापना किसने की थी


पीएनबी बैंक की स्थापना दयाल सिंह मजीठिया, लाला लाजपत राय, लाला हरकिशन लाल, लाला डोलन दास, जयशी राम बक्शी, प्रभु दयाल, ईसी जेस्सावाला, काली प्रसन्न राय जैसे कई स्वदेशी आंदोलन के नेताओ ने की थी । यह पहला ऐसा बैंक था, जिसे ब्रिटिश शासन काल के दौरान पुर्ण रूप से भारतीय रूपए के साथ शुरु किया गया था । सालो तक यह बैंक निजी बैंक के रूप में बैंकिंग सेवाएं प्रदान किया । परंतु आजादी के बाद 19 जुलाई 1969 को भारत सरकार द्वारा अधिग्रहण कर लिया गया । जिसके बाद यह बैंक भारत सरकार के स्वामित्व और संचालन में देश के नागरिको को बैंकिंग सेवाएं दे रही है ।



पीएनबी बैंक सरकारी है या प्राइवेट


पीएनबी बैंक भारत सरकार के स्वामित्व और संचालन वाला सरकारी क्षेत्र का प्रमुख बैंक है । इसका मुख्यालय नई दिल्ली, भारत में स्थित है और इसकी शाखाएं और एटीएम देशभर में उपलब्ध है । इस बैंक में 1,03,144 से अधिक कर्मचारी काम कर रहे हैं और इसके द्वारा 180 मिलियन से अधिक ग्राहको को बैंकिंग सेवाएं दिया जा रहा है । वर्तमान समय में अधिकांश भारतीय इस बैंक में निवेश करना चाहते हैं क्योंकि यह बहुत पुराना बैंक है और भारत सरकार की देखरेख में कार्य करता है ।



FAQ


पीएनबी बैंक का पुरा नाम क्या है?


पीएनबी बैंक का पुरा नाम पंजाब नेशनल बैंक है ।



पीएनबी बैंक के संस्थापक कौन है?


पीएनबी बैंक के संस्थापक लाला लाजपत राय, दयाल सिंह मजीठिया जैसे कई स्वदेशी आंदोलन के नेता थे ।



पीएनबी बैंक की स्थापना कब और कहाँ हुई थी?


पीएनबी बैंक की स्थापना 19 मई 1894 को लाहौर, पाकिस्तान में हुई थी ।



पीएनबी बैंक किस देश का है?


पीएनबी बैंक स्वदेशी भारतीय बैंक है ।



पीएनबी बैंक का मुख्यालय कहाँ है?


पीएनबी बैंक का वर्तमान मुख्यालय नई दिल्ली, भारत में स्थित है ।



भारत में पीएनबी बैंक की कितनी शाखाएं हैं?


भारत में पीएनबी बैंक की 12,248 से अधिक शाखाएं है ।



पीएनबी बैंक की कुल कितनी संपत्ति है?


2024 के अनुसार पीएनबी की कुल संपत्ति 15.99 लाख करोड़ है ।



पीएनबी बैंक का संचालक कौन है?


पीएनबी का संचालक भारत सरकार के वित्त मंत्रालय है ।



पीएनबी बैंक के वर्तमान अध्यक्ष कौन है?


पीएनबी के वर्तमान अध्यक्ष श्री के जी अनंतकृष्णन है ।



पीएनबी बैंक का सीईओ कौन है?


पीएनबी बैंक का मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ अतुल कुमार गोयल है ।

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने