आरबीआई बैंक की स्थापना किसने की इसका ओनर कौन है

आज हम बात करेंगे आरबीआई बैंक की स्थापना किसने की इसका ओनर कौन है । जी हाँ, जैसा की आपको पता होगा आरबीआई भारत का केंद्रीय बैंक है इसकी स्थापना ब्रिटिश शासन काल के दौरान आरबीआई एक्ट, 1934 के तहत 01 जुलाई 1935 में की गई थी । आरबीआई का पुरा नाम रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया है और यह भारतीय रिज़र्व बैंक के नाम से भी मसहुर है । शुरुआत में आरबीआई के केंद्रीय कार्यालय कोलकाता में स्थपित किया गया था लेकिन 1937 में स्थायी रूप से मुंबई में स्थानांतरित कर दिया गया । यह बैंक भारत की आर्थिक विकास और बैंकिंग सिस्टम की देखरेख के साथ भारतीय नोट छापने और जारी करने का कार्य करता है । यदि आप आरबीआई के संस्थापक के बारे में जानना चाहते हैं तो इस लेख को जरूर पढ़े । इस लेख में आरबीआई की स्थापना किसने की और इसका मालिक कौन है विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई है ।


आरबीआई बैंक की स्थापना किसने की इसका ओनर कौन है?
आरबीआई बैंक की स्थापना किसने की इसका ओनर कौन है?



आरबीआई बैंक की स्थापना किसने की थी


आरबीआई बैंक की स्थापना हिल्टन यंग आयोग के सिफारिश पर ब्रिटिश शासनकर्ताओ द्वारा की गई थी । हिल्टन यंग आयोग ब्रिटिश सरकार द्वारा बनाया गया भारतीय मुद्रा और वित्त पर गठित शाही आयोग था । आरबीआई की स्थापना के समय बाबासाहेब आम्बेडकर के द्वारा प्रदान किये गए दिशा-निर्देशों और निर्देशक सिद्धान्त के आधार पर भारतीय रिज़र्व बैंक को बनाया गया था ।



आरबीआई बैंक का ओनर कौन है


आरबीआई बैंक का ओनर भारत सरकार है यह पूर्ण रूप से भारत सरकार के स्वामित्व में 01 जनवरी 1949 से देश की आर्थिक विकास और बैंकिंग व्यवस्था की निगरानी करने का कार्य करते आ रहा है । लेकिन इससे पहले यह निजी स्वामित्व और संचालन में काम कर रहा था । वर्ष 1949 में भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीयकरण और सर्वोच्च केंद्रीय बैंक का दर्जा दिया गया जिसके बाद यह भारत सरकार के स्वामित्व में है ।



FAQ


आरबीआई की स्थापना कब और किसने की थी?


आरबीआई की स्थापना स्थापना साल 1935 में ब्रिटिश शासनकर्ताओ द्वारा की गई थी ।



आरबीआई के संस्थापक कौन है?


आरबीआई के संस्थापक ब्रिटिश शासनकर्ता थे ।



आरबीआई का राष्ट्रीयकरण कब किया गया?


आरबीआई का राष्ट्रीयकरण 01 जनवरी 1949 को किया गया था ।



 आरबीआई का मुख्यालय कहाँ है?


आरबीआई का मुख्यालय मुंबई में स्थित है ।



आरबीआई के गवर्नर कौन है?


आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास है ।

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने