विश्व बैंक की स्थापना किसने की इसका मालिक कौन है

आज हम बात करेंगे विश्व बैंक की स्थापना किसने की और इसका मालिक कौन है । जी हाँ, शायद आपको पता होगा विश्व बैंक एक अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्था है ये अपने सदस्य देशो की आर्थिक पुनर्निर्माण और विकास के लिए दीर्घकालिक ऋण उपलब्ध कराने का कार्य करता है । विश्व बैंक की स्थापना वर्ष 1944 में ब्रेटन वुड्स, न्यू हैम्पशायर, संयुक्त राज्य अमेरिका में की गई थी । विश्व बैंक का मुख्य उद्देश्य सदस्य देशो को पुनर्निमाण और विकास के कार्यों में आर्थिक सहायता प्रदान करना है । अगर आप विश्व बैंक के संस्थापक के बारे में जानना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े । इस लेख में विश्व बैंक की स्थापना किसने की थी और इसका मालिक कौन है विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई है ।



विश्व बैंक की स्थापना किसने की इसका मालिक कौन है?
विश्व बैंक की स्थापना किसने की इसका मालिक कौन है?




विश्व बैंक की स्थापना किसने की थी?


विश्व बैंक की स्थापना वर्ष 1944 में ब्रेटन वुड्स सम्मेलन के दौरान जॉन मेनार्ड कीन्स और हैरी डेक्सटर द्वारा की गई थी । जॉन मेनार्ड कीन्स एक अंग्रेजी अर्थशास्त्री थे और हैरी डेक्सटर व्हाइट अमेरिकी ट्रेजरी विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी थे । विश्व बैंक की स्थापना अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के साथ की गई थी । यह बैंक विश्व स्तर पर मध्यम और निम्न आय वाले सदस्य देशों को पुनर्निमाण और विकास के कार्यों में आर्थिक सहायता देने का कार्य करता है ।



विश्व बैंक का ओनर कौन है?


विश्व बैंक का ओनर विश्व बैंक समूह है जिसमे पाँच अंतर्राष्ट्रीय संस्था आईबीआरडी, आईडीए, आईएफसी, एमआईजीए, आईसीएसआईडी शामिल है । विश्व बैंक समूह के वर्तमान अध्यक्ष अजय बंगा है इन्होंने इस पद का कार्यभार 02 जून 2023 को संभाला है । अजय बंगा का जन्म 10 नवंबर, 1959 को भारत के पुणे, महाराष्ट्र में हुआ था । अजय बंगा और इनके पत्नी रीतू बंगा के दो बच्चे अदिति बंगा और जोजो बंगा है । कुछ वर्ष पहले 2007 में इन्होंने अमेरिकी नागरिकता हासिल कर ली है ।



FAQ


विश्व बैंक की स्थापना कब हुई इसका मुख्यालय कहां है?


विश्व बैंक की स्थापना वर्ष 1944 में हुई थी इसका मुख्यालय वाशिंगटन, डीसी, संयुक्त राज्य अमेरिका में है । 



विश्व बैंक के संस्थापक कौन है?


विश्व बैंक के संस्थापक जॉन मेनार्ड कीन्स और हैरी डेक्सटर है ।



विश्व बैंक ग्रुप में कितने अंतर्राष्ट्रीय संगठन शामिल हैं?


विश्व बैंक ग्रुप में पांच अंतर्राष्ट्रीय संगठन शामिल है ।



विश्व बैंक ग्रुप के ओनर कौन है?


विश्व बैंक ग्रुप के ओनर अजय बंगा है ये 02 जून 2023 से पांच सालो के लिए इस पद का कार्यभार संभालने रहेंगे ।

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने