Tv9 भारतवर्ष का मालिक कौन है यह किसका न्यूज़ चैनल है

आज हम बात करेंगे Tv9 भारतवर्ष का मालिक कौन है यह किसका न्यूज़ चैनल है । जी हाँ, आपने Tv9 भारतवर्ष न्यूज चैनल का नाम जरूर सुना होगा । यह एक हिंदी भाषा का समाचार चैनल है, जो की भारत के सभी ‘DTH’ पर देखने को मिल जाता है । TV9 भारतवर्ष अपने दर्शको को हिंदी भाषा में देश और दुनिया में हो रहे घटनाओं और समाचारो से अवगत कराता है । Tv9 भारतवर्ष की स्थापना 30 मार्च 2019 को हुआ था, लेकिन काफ़ी कम समय में देश का प्रमुख और हिंदी भाषा का लोकप्रिय समाचार चैनल बन चुका है । यदि आप Tv9 भारतवर्ष न्यूज चैनल के मालिक के बारे में जानने आये हैं तो इस लेख में TV9 न्यूज़ का मालिक कौन है यह किसका न्यूज़ चैनल है जानकारी के अलावा टीवी9 भारतवर्ष से जुड़ी और भी बहुत कुछ जानने को मिलेगा ।



Tv9 भारतवर्ष का मालिक कौन है यह किसका न्यूज़ चैनल है?
Tv9 भारतवर्ष का मालिक कौन है यह किसका न्यूज़ चैनल है?




Tv9 भारतवर्ष का मालिक कौन है


टीवी9 भारतवर्ष न्यूज़ चैनल का मालिक टीवी9 नेटवर्क है और टीवी9 नेटवर्क का मालिकाना हक़ एसोसिएटेड ब्रॉडकास्टिंग कंपनी प्राइवेट लिमिटेड (एबीसीएल) के पास है । टीवी9 नेटवर्क एसोसिएटेड ब्रॉडकास्टिंग कंपनी प्राइवेट लिमिटेड (एबीसीएल) द्वारा प्रवर्तित भारत का बहुत बड़ा समाचार नेटवर्क है । टीवी9 भारतवर्ष न्यूज चैनल टीवी9 नेटवर्क द्वारा लांच किया गया एक हिंदी भाषा का समाचार चैनल है । यह नेटवर्क टीवी9 भारतवर्ष न्यूज चैनल के अलावा टीवी9 तेलुगु, टीवी9 कन्नड़, टीवी9 मराठी, टीवी9 गुजराती, टीवी9 बांग्ला चैनल का भी स्वामित्व और संचालन करता है । टीवी9 नेटवर्क के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी बरुण दास हैं । बरुण दास एक भारतीय व्यवसायी और मीडिया व्यक्तित्व हैं । वरूण दास को मीडिया क्षेत्र में 25 वर्षों से अधिक का अनुभव है ।



Tv9 भारतवर्ष किसका चैनल है


टीवी9 भारतवर्ष न्यूज़ चैनल भारत का प्रमुख हिंदी समाचार चैनल है । इसे 30 मार्च 2019 को टीवी9 नेटवर्क के द्वारा लांच किया गया था । लांच होते ही एक साल के अंदर यह चैनल भारत का दूसरा सबसे बड़ा लोकप्रिय हिंदी समाचार चैनल बन गया । टीवी9 भारतवर्ष का मुख्यालय नोएडा, उत्तर में है । वहीं, टीवी9 नेटवर्क का मुख्यालय हैदराबाद में स्थित है । टीवी9 भारतवर्ष भारत के सभी ‘DTH’ पर उपलब्ध है । आज-कल यह चैनल राजनीति, मनोरंजन, बॉलीवुड, व्यापार, खेल-कूद के अलावा रूस यूक्रेन संघर्ष की 24 घंटे कवरेज कर रहा है । टीवी9 की टीवी हिंदी डाॅट काॅम वेबसाइट और यूट्यूब चैनल भी है, जिसपर यह लेटेस्ट न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, इलेक्शन न्यूज, एंटरटेनमेंट न्यूज, स्पोर्ट्स न्यूज, टेक न्यूज, लाइफस्टाइल न्यूज, धर्म और राशिफल की खबरें, क्रिकेट की ताजा स्कोर समेत देश-दुनिया की तमाम जानकारी शेयर करता है ।



टीवी9 भारतवर्ष न्यूज चैनल का इतिहास और महत्वपूर्ण जानकारियां


टीवी9 भारतवर्ष टीवी9 नेटवर्क द्वारा लांच किया गया एक भारतीय हिंदी भाषा का समाचार चैनल है ।


लांच होते ही एक साल के अंदर यह चैनल भारत का दूसरा सबसे बड़ा लोकप्रिय समाचार चैनल बन गया था ।


टीवी9 भारतवर्ष टीवी9 नेटवर्क के स्वामित्व और संचालन वाला एक लोकप्रिय हिंदी न्यूज चैनल है ।


टीवी9 भारतवर्ष की टीवी हिंदी डाॅट काॅम वेबसाइट और यूट्यूब चैनल भी है, जिसपर न्यूज देखा जा सकता है ।



FAQ


टीवी9 भारतवर्ष की स्थापना कब हुई?


टीवी9 भारतवर्ष की स्थापना 30 मार्च 2019 को हुई थी ।



टीवी9 भारतवर्ष किस देश का चैनल है?


टीवी9 भारतवर्ष भारत का हिंदी समाचार चैनल है ।



टीवी9 भारतवर्ष का मुख्यालय कहाँ है?


टीवी9 भारतवर्ष का मुख्यालय नोएडा, उत्तर प्रदेश में है ।



टीवी9 भारतवर्ष के संस्थापक कौन है?


टीवी9 भारतवर्ष के संस्थापक टीवी9 नेटवर्क है ।



टीवी9 भारतवर्ष का मालिक कौन है?


टीवी9 भारतवर्ष न्यूज चैनल का मालिक टीवी9 नेटवर्क है।



टीवी9 भारतवर्ष के सीईओ कौन है?


टीवी9 भारतवर्ष के सीईओ बरुण दास है ।

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने