पंजाब नेशनल बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें

पंजाब नेशनल बैंक हमारे देश भारत का सबसे पुराना और दूसरा सबसे बड़ा सरकारी क्षेत्र का बैंक है । वर्तमान समय में पंजाब नेशनल बैंक अपने ग्राहको को काफ़ी कम ब्याज दरों पर कई प्रकार के लोन उपलब्ध करा रही है । अगर आप अपनी निजी कामो के लिए पंजाब नेशनल बैंक से पर्सनल लोन लेने की सोच रहे हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर आये हैं । वर्तमान में पंजाब नेशनल बैंक न्यूनतम 25 हज़ार रूपए से लेकर 10 लाख रूपए तक पर्सनल लोन दे रही है । यदि आप पंजाब नेशनल बैंक से पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो पुरी लेख को जरूर पढ़े । इस लेख में हम विस्तारपूर्वक बताने की कोशिश करेंगे कि, पंजाब नेशनल बैंक से पर्सनल लोन लेने की पात्रता क्या है और पंजाब नेशनल बैंक पर्सनल लोन के लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए एवं पंजाब नेशनल बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें सकते हैं


पंजाब नेशनल बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें
पंजाब नेशनल बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें




नेशनल बैंक से पर्सनल लोन लेने की पात्रता

1. भारतीय नागरिक होना आवश्यक है ।
2. सरकार द्वारा प्रमाणित दस्तावेज होना चाहिए ।
3. बैंक शाखा में बचत या चालु खाता रहना चाहिए ।
4. क्रेडिट स्कोर 700 या उससे अधिक होना चाहिए ।
5. विधिवत भरा हुआ आवेदन फॉर्म होना चाहिए ।


पंजाब नेशनल बैंक पर्सनल लोन के लिए ज़रूरी डॉक्यूमेंट

सामान्य दस्तावेज

1. विधिवत भरा हुआ लोन आवेदन फॉर्म
2. पहचान प्रमाण के लिए (वोटर, पैन, आधार, ड्राइविंग लाइसेंस इनमे से कोई एक)
3. पता प्रमाण के लिए (यूटिलिटी बिल, आधार, वोटर या सरकार द्वारा जारी आईडी)
4. आयु प्रमाण के लिए (बर्थ सर्टिफिकेट या पासपोर्ट)
5. बैंक खाता नंबर और पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट


सैन्य या अर्धसैनिक आवेदक के लिए

1. शैक्षिक योग्यता का प्रमाण जैसे कि बैंक खाता नंबर और पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
2. आवासीय प्रमाण और आधिकारिक पते का प्रमाण 
3. आय प्रमाण जैसे कि वेतन स्लिप, बैंक अकाउंट स्टेटमेंट


प्राइवेट नौकरी वाले आवेदक के लिए

1. फॉर्म 16
2. नवीनतम सैलरी स्लिप
3. नियुक्ति का प्रमाण
4. कंपनी द्वारा जारी पहचान आईडी कार्ड जिसमें आई-डी नंबर हो


सरकारी नौकरी करने वाले आवेदक के लिए

1. फॉर्म 16
2. सर्विस बुक की फोटो
3. नवीनतम वेतन स्लिप
4. नियुक्ति प्रमाण पत्र


पेंशन भोगी आवेदक के लिए

1. सर्विस बुक
2. पेंशनर खाता विवरण
3. आईटी रिटर्न की फोटो काॅपी
4. पेंशन से संबंधित पहचान


एलआईसी कर्मचारी के लिए

1. कर्मचारी आईडी कार्ड
2. नियुक्ति प्रमाण
3. वेतन स्लिप
4. फॉर्म 16


डॉक्टर के लिए

1. पंजीकरण संख्या
2. नियुक्ति प्रमाण
3. सैलरी स्लिप
4. आईटीआर फॉर्म 16


गैर-वेतनभोगी आवेदक के लिए

1. एक साल का लाभ हानि खाता विवरण
2. व्यवसाय और व्यवसाय का पता प्रमाण
4. तीन वित्तीय वर्षों की आईटी रिटर्न और ऑडिट रिपोर्ट


पंजाब नेशनल बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें

पंजाब नेशनल बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए आवेदन फॉर्म और सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने नज़दीकी बैंक शाखा में आवेदन करना होगा । या पंजाब नेशनल बैंक के ऑफिशियल बेवसाइट के माध्यम से भी अप्लाई कर सकते है ।


FAQ 

क्या पंजाब नेशनल बैंक पर्सनल लोन देता है?

हाँ, पंजाब नेशनल बैंक पर्सनल लोन देता है ।


क्या पंजाब नेशनल बैंक से लोन लेने के लिए उसमें अकाउंट खोलना पड़ता है?

जी हां, पंजाब नेशनल बैंक पर्सनल लोन के लिए बैंक में बचत या चालु खाता होना चाहिए । 


पंजाब नेशनल बैंक से अधिकतम कितना पर्सनल लोन कितना मिल सकता है?

पंजाब नेशनल बैंक से न्यूनतम 25 हजार से लेकर 15 लाख रूपय तक पर्सनल लोन मिल सकता है ।


पंजाब नेशनल बैंक पर्सनल लोन की भुगतान अवधि कितनी होती है?

पंजाब नेशनल बैंक पर्सनल लोन की भुगतान अवधि 12 महीने से लेकर 60 महीनों की होती है ।


पंजाब नेशनल बैंक पर्सनल लोन की ब्याज दर क्या है?

पंजाब नेशनल बैंक पर्सनल लोन की ब्याज दरें लगभग 10.40% प्रतिवर्ष से शुरू होती हैं और इसकी अवधि 07 सालो तक की होती है ।


पंजाब नेशनल बैंक से लोन लेने के लिए कौन-कौन सी दस्तावेज चाहिए?

पंजाब नेशनल बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए कौन-कौन सी दस्तावेज चाहिए उपरोक्त में जानकारी दी गई है ।


पंजाब नेशनल बैंक पर्सनल लोन अप्लाई ऑनलाइन कैसे करें?

पंजाब नेशनल बैंक पर्सनल लोन अप्लाई के लिए पंजाब नेशनल बैंक के ऑफिशियल बेवसाइट की सहायता लिया जा सकता है ।

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने