फेसबुक का मालिक कौन है यह किस देश का है

जिस तरह गूगल एक बहुत बड़ा सर्च इंजन है ठीक उसी तरह फेसबुक भी सबसे बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में से एक है । आज के समय में गूगल और यूट्यूब के बाद फेसबुक पर सबसे ज़्यादा ट्रैफिक है । फेसबुक वर्तमान समय में एक ऐसा लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिसका इस्तेमाल दुनियाभर के लोग करते हैं । लेकिन आज भी कई सारे ऐसे लोग है जिनको फेसबुक का मालिक कौन है यह किस देश का है नही जानते । यदि आपको भी फेसबुक के मालिक के बारे में पता नही है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये हैं । इस लेख को पढ़ने के बाद आपको Facebook का मालिक कौन है यह किस देश की कंपनी है जानकारी के साथ-साथ फेसबुक से जुड़ी बहुत सारे सवालो का जवाब मिल जाएगा ।



फेसबुक का मालिक कौन है यह किस देश का है?
फेसबुक का मालिक कौन है यह किस देश का है?




फेसबुक का मालिक कौन है


फेसबुक का मालिक मार्क ज़ुकरबर्ग है इनका पूरा नाम मार्क इलियट ज़ुकरबर्ग है । मार्क ज़ुकरबर्ग अमेरिका, न्यूयॉर्क के रहने वाले एक सफल बिज़नेसमैन और दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची में आते हैं । मार्क ज़ुकरबर्ग की कड़ी मेहनत से ही आज फेसबुक दुनिया का सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बन चुका है । क्योंकि शुरुआत से ही फेसबुक के अध्यक्ष (Chairman) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) का काम मार्क ज़ुकरबर्ग खूद संभालते आ रहे हैं । मार्क ज़ुकरबर्ग वर्तमान समय में फेसबुक के अलावा इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप जैसी मशहूर सोशल मीडीया प्लेटफॉर्म के मालिक भी है ।



फेसबुक किस देश का है


फेसबुक अमेरिका का सोशल मीडीया कंपनी है, इसका मुख्यालय अमेरिका के मेनलो पार्क, कैलिफोर्निया में स्थित है । फेसबुक का हेड ऑफिस 250 एकड़ में फैला हुआ है और उसमें 30 से ज़्यादा इमारतें हैं । फेसबुक का आविष्कार दफेसबुक (Thefacebook) के नाम से 04 फरवरी, 2004 को न्यूयॉर्क की हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से किया गया था । और आज के समय में एक मशहूर और लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफार्म बन चुका है जिसका इस्तेमाल पूरी दुनिया के लोग कर रहे हैं ।



फेसबुक का आविष्कार कब और किसने किया? 


फेसबुक का आविष्कार 04 फ़रवरी, 2004 को मार्क ज़ुकरबर्ग ने किया था । मार्क ज़ुकरबर्ग का जन्म 14 मई 1984 को अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में हुआ था । मार्क ज़ुकरबर्ग को बचपन से ही टेक्नोलॉजी में विषेश रूची था और कंप्यूटर और प्रोग्रामिंग बहुत ही ज़्यादा पसंद थी । कंप्यूटर प्रोग्रामिंग में रुचि के कारण ये हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे थे । इन्होंने पढ़ाई के दौरान ही 04 फ़रवरी, 2004 में फेसबुक को दफेसबुक (Thefacebook) के नाम से बनाया । मात्र कुछ ही महीनों में फेसबुक उपयोगकर्ताओं की संख्या 01 मिलियन पहुंच गयी । जिसके बाद मार्क ज़ुकरबर्ग ने इसका नाम बदलकर दफेसबुक से सिर्फ फेसबुक कर दिया । और अपनी पढ़ाई 2004 में ही छोड़कर पूरा ध्यान फेसबुक पर डाल दिया । और आज फेसबुक एक बहुत बड़ी सोशल मीडिया कंपनी बन चुका है । इसका नया नाम मेटा (Meta) रखा गया है, अब यह मेटा के नाम से जाना जाता है ।



फेसबुक से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी


फेसबुक को दफेसबुक के नाम से 04 फ़रवरी, 2004 को लांच किया गया था । लोकप्रिय होने के बाद दफेसबुक से बदलकर फेसबुक नाम रखा गया ।


प्रारंभ में, फेसबुक का उपयोग करने का अधिकार केवल हार्वर्ड विश्वविद्यालय के छात्रों को ही था । लेकिन 26 सितंबर 2006 को इसे सार्वजनिक कर दिया गया । 


फेसबुक पेज को साल 2007 में लांच किया गया था, जो की कंपनी की ग्रोथ के लिए काफ़ी ज़्यादा फायदेमंद साबित हुआ ।


भारत में फेसबुक को 26 सितंबर 2006 में लांच करते ही काफ़ी ज़्यादा लोकप्रिय हो गया और आज भारत में फेसबुक को सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किया जाता हैं जबकि दुसरे नंबर पर अमेरिका हैं ।


साल 2010 में फेसबुक उपयोगकर्ताओ की संख्या लगभग 500 मिलियन था, जिनमें से 150 मिलियन लोग मोबाइल पर फेसबुक का उपयोग करते थे । और आधे से अधिक लोग प्रतिदिन फेसबुक का उपयोग 34 मिनट करते थे ।


फेसबुक ने व्हाट्सएप को साल 2012 में खरीदा और फिर दो साल बाद 2014 में इंस्टाग्राम को खरीद लिया । जिसके बाद से इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप फेसबुक के अधीन में है ।


हाल ही के वर्षो में फेसबुक का नाम बदलकर मेटा (Meta) कर दिया गया । अब फेसबुक मेटा (Meta) के नाम से जाना जाता है ।



FAQ


फेसबुक की स्थापना कब हुई?


फेसबुक की स्थापना साल 2004 में हुई थी ।



फेसबुक की स्थापना किसने की?


फेसबुक की स्थापना मार्क ज़ुकरबर्ग ने की थी ।



फेसबुक किस देश की कंपनी है?


फेसबुक अमेरिका की सोशल मीडिया कंपनी है ।



फेसबुक का मुख्यालय कहाँ है?


फेसबुक का मुख्यालय अमेरिका के मेनलो पार्क, कैलिफोर्निया में स्थित है ।



फेसबुक को किसने बनाया था?


फेसबुक को मार्क ज़ुकरबर्ग ने बनाया था ।



फेसबुक को कब लांच किया गया था?


फेसबुक को 04 फ़रवरी, 2004 में लांच किया गया था ।



भारत में फेसबुक कब आया था?


भारत में फेसबुक 26 सितम्बर 2006 को आया था ।



फेसबुक के संस्थापक कौन है?


फेसबुक के संस्थापक मार्क ज़ुकरबर्ग है ।



फेसबुक का पुराना नाम क्या है?


फेसबुक का पुराना नाम दफेसबुक (Thefacebook) है ।



फेसबुक का नया नाम क्या है?


फेसबुक का नया नाम मेटा (Meta) है ।



फेसबुक का असली मालिक कौन है?


फेसबुक का असली मालिक मार्क ज़ुकरबर्ग है ।



फेसबुक के ओनर कौन है?


फेसबुक के ओनर मार्क ज़ुकरबर्ग है ।



फेसबुक के अध्यक्ष कौन है?


फेसबुक के अध्यक्ष मार्क ज़ुकरबर्ग है ।



वर्तमान में फेसबुक का मालिक कौन है?


वर्तमान में फेसबुक का मालिक मार्क ज़ुकरबर्ग है?



फेसबुक के सीईओ कौन है?


फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग है ।

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post