इंस्टाग्राम का मालिक कौन है इसे किसने बनाया

आज हम बात करेंगे इंस्टाग्राम का मालिक कौन है यह किस देश की कंपनी है । जी हाँ, वर्तमान समय में देखा जाए तो आज-कल आम इंसान से लेकर बड़े से बड़ा सेलेब्रेटी, नेता, उद्योजक, व्यापारी इंस्टाग्राम का इस्तेमाल अपने मनोरंजन, दोस्तों से संवाद करने, अपना प्रसिद्धि पाने और व्यापार बढ़ाने के लिए करते हैं । आज के दौर में इंस्टाग्राम एक ऐसा लोकप्रिय सोशल मिडिया प्लेटफार्म बन चुका है, जहां पर दुनिया के 10 में से 07 लोग अपना फोटो और शार्ट विडिओ अपलोड करते हैं और एक-दूसरे का रील्स देखने में घंटो समय बिताते हैं । यदि आप इंस्टाग्राम के मालिक की जानकारी प्राप्त करने आये हैं तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े । इस लेख में इंस्टाग्राम का मालिक कौन है? इंस्ट्रग्राम को किसने बनाया? इंस्टाग्राम किस देश का है सभी सवालो का जवाब मिल जाएगा ।



इंस्टाग्राम का मालिक कौन है यह किस देश की कंपनी है?
इंस्टाग्राम का मालिक कौन है यह किस देश की कंपनी है?



इंस्टाग्राम का मालिक कौन है


इंस्टाग्राम का वर्तमान मालिक मेटा (Meta) है, जो की पहले फेसबुक इंक के नाम से जाना जाता था । इंस्टाग्राम को मेटा (Meta) ने साल 2012 में 1 बिलियन डॉलर के निवेश के साथ खरीदा था । इंस्टाग्राम 100% मेटा प्लेटफार्म के अधीन आती है जो की फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप, क्वेस्ट, मैसेंजर जैसी कंपनियो का एक समूह है । मेटा (Meta) का स्वामित्व मार्क ज़ुकरबर्ग के पास है क्योंकि ये सबसे बड़े शेयरधारक है और कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और अध्यक्ष भी है । इसके अलावे अन्य शेयरधारक भी हैं जो मेटा और उसके स्वामित्व वाले कंपनियों के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लेते हैं ।



इंस्टाग्राम को किसने बनाया था


इंस्टाग्राम को केविन सिस्ट्रॉम और उनके सहयोगी माइक क्राइगर ने बनाया था । इनलोगो ने इंस्टाग्राम को साल 2010 में केवल आईफोन (IOS) के लिए लांच किया था लेकिन कुछ ही समय में लोकप्रियता मिलने के बाद एंड्रॉइड और डेस्कटॉप के लिए गुगल स्टोर पर उपलब्ध कराया गया था । इंस्टाग्राम के संस्थापक केविन सिस्ट्रॉम का जन्म 30 दिसंबर 1983 को संयुक्त राज्य अमेरिका के हॉलिस्टन, मैसाचुसेट्स में हुआ था । इन्होंने स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय से प्रबंधन विज्ञान और इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री प्राप्त की थी । और ग्रेजुएशन के बाद लगभग तीन साल तक गूगल में नौकरी करने और छोड़ने के उपरांत इंस्टाग्राम को बनाया । इंस्टाग्राम को बनाने में माइक क्राइगर भी शामिल थे । इंस्टाग्राम को 06 अक्टूबर 2010 को आधिकारिक तौर लांच किया गया । इसके बाद इंस्टाग्राम की काफ़ी ज़्यादा लोकप्रियता बढ़ गई और साल 2012 में फेसबुक (Meta) के मालिक मार्क ज़ुकरबर्ग ने 1 बिलियन डॉलर की डील में खरीद लिया ।



इंस्टाग्राम किस देश का है


इंस्टाग्राम एक अमेरिकी सोशल मिडिया कंपनी है, जिसका मुख्यालय मेनलो पार्क, कैलिफ़ोर्निया, संयुक्त राज्य अमेरिका में स्थित है । इंस्टाग्राम आईओएस, एंड्रॉइड, डेस्कटॉप जैसी ओपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाला सोशल मिडिया प्लेटफार्म है । यह दूनिया का एक ऐसा लोकप्रिय सोशल मिडिया प्लेटफार्म है जिसका इस्तेमाल फोटो और शार्ट विडिओ शेयर करने, फॉलोवर बनाने, दोस्तों से संवाद करने और एक-दूसरे का रील्स देखने के लिए किया जाता है ।



इंस्टाग्राम का इतिहास एवं रोचक जानकारी


इंस्टाग्राम के संस्थापक केविन सिस्ट्रॉम और माइक क्राइगर है, जिन्होंने इसकी शुरुआत 'बर्बन' नाम से किया था लेकिन बाद में नाम बदलकर इंस्टाग्राम कर दिया ।


इंस्टाग्राम के सह-संस्थापक केविन सिस्ट्रॉम ने पहली बार 16 जुलाई 2010 को इंस्टग्राम पर एक फोटो अपलोड किया था जो की एक कुत्ते का था ।


इंस्टाग्राम को सबसे पहले iStore पर लांच किया गया था बाद में लोकप्रियता बढ़ने के उपरांत गूगल स्टोर पर मुहैय्या कराया गया ।


इंस्टाग्राम को बनाने कार्य बहुत पहले से किया जा रहा था लेकिन इसे 06 अक्टूबर 2010 को लांच किया गया ।


इंस्टाग्राम की बढ़ती लोकप्रियता के कारण फेसबुक (Meta) के मालिक मार्क ज़ुकरबर्ग ने साल 2012 में इंस्टाग्राम को 1 मिलियन अमेरिकन डॉलर में खरीद लिया ।


मार्क ज़ुकरबर्ग ने इंस्टाग्राम को साल 2012 में $1 बिलियन में खरीदा था लेकिन साल 2024 में इंस्टाग्राम की मार्किट मूल्य के हिसाब से $102 बिलियन डॉलर है ।


इंस्टाग्राम पर सबसे ज़्यादा फॉलोवर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के पास है, जो की एक प्रसिद्ध फुटबॉल खिलाड़ी है इनके अकाउंट पर 636 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स है ।


इंस्टाग्राम सोशल मिडिया पर पुरुषों से अधिक महिलाओं के अकाउंट हैं । इंस्टाग्राम के केवल 30% उपयोगकर्ता संयुक्त राज्य अमेरिका से हैं ।


इंस्टाग्राम तीसरा ऐसा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिसे मार्केटर सबसे ज़्यादा अपने उत्पाद और व्यापार को प्रमोट करने के लिए इस्तेमाल करते हैं ।



FAQ 


इंस्टाग्राम का पुराना नाम क्या है?


इंस्टाग्राम का पुराना नाम बर्बन है ।



इंस्टाग्राम कब लांच हुआ था?


इंस्टाग्राम साल 2010 में लांच हुआ था ।



इंस्टाग्राम के संस्थापक कौन है?


इंस्टाग्राम के संस्थापक केविन सिस्ट्रॉम और माइक क्राइगर है ये दोनो अमेरिकन नागरिक है ।



इंस्टाग्राम कौन से देश की कंपनी है?


इंस्टाग्राम अमेरिका की सोशल मिडिया कंपनी है ।



इंस्टाग्राम के असली मालिक कौन हैं?


इंस्टाग्राम के असली मालिक केविन सिस्ट्रॉम और माइक क्राइगर थे ।



इंस्टाग्राम का अविष्कार किसने किया था?


इंस्टाग्राम का अविष्कार केविन सिस्ट्रॉम और माइक क्राइगर ने किया था ।



इंस्टाग्राम का ओनर कौन है?


इंस्टाग्राम का वर्तमान ओनर मार्क ज़ुकरबर्ग है ।



इंस्टाग्राम का मालिक कौन है कहां का है?


इंस्टाग्राम का वर्तमान मालिक मार्क ज़ुकरबर्ग है ये अमेरिका के जानेमाने बिजनेसमैन है ।



इंस्टाग्राम का सीईओ कौन है?


इंस्टाग्राम का वर्तमान सीईओ एडम मोसेरी है ।



भारत में इंस्टाग्राम कब लांच हुआ?


भारत में इंस्टाग्राम साल 2012 में लांच हुआ था ।



भारत में इंस्टाग्राम के हेड कौन है?


भारत में इंस्टाग्राम के हेड सुहैल अख्तर है ।

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post