आज हम बात करेंगे यूट्यूब का मालिक कौन है और कहां का है । जी हाँ, वर्तमान समय में शायद ही कोई व्यक्ति होगा जो यूट्यूब के बारे में नही जानता होगा । यूट्यूब आज के समय में सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किये जाने वाला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जहां पर लोग घंटो विडिओ देखने में समय बिताते हैं । आज-कल बहुत सारे लोग यूट्यूब पर चैनल खोलकर और विडिओ अपलोड करके महीनें की लाखों-करोड़ो रूपए भी कमा रहे हैं । यूट्यूब एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो हर किसी को पैसे कमाने का भी मौका देता है । वैसे तो आज के समय में यूट्यूब का इस्तेमाल हर कोई करता है लेकिन अधिकांश लोग नही जानते कि YouTube का मालिक कौन है और यह किस देश का है । अगर आपको भी नही पता तो इस लेख को जरूर पढ़े । इस लेख में यूट्यूब का मालिक कौन है और यह किस देश की कंपनी है जानकारी के अलावा यूट्यूब से जुड़ी और भी बहुत कुछ जानने को मिलेगा ।
![]() |
| यूट्यूब का मालिक कौन है और कहां का है? |
यूट्यूब का मालिक कौन है
वर्तमान में यूट्यूब का मालिक गूगल है लेकिन इससे पहले यूट्यूब का मालिक, जावेद करीम, स्टीव चेन और चाड हर्ले थे । यूट्यूब को जावेद करीम, स्टीव चेन और चाड हर्ले ने मिलकर बनाया था । हालांकि गुगल ने इनलोगों से नवंबर 2006 में करीबन 1.65 बिलियन डॉलर में खरीद लिया था, और तब से यूट्यूब गूगल के अधीन है और गूगल की सहायक कंपनी के तौर पर काम कर रही है । वर्तमान में यूट्यूब गूगल का ही एक हिस्सा है और गूगल के द्वारा ही संचालित किया जा रहा है ।
यूट्यूब किस देश का है
यूट्यूब अमेरिका का है, क्योंकि इसका मालिक गूगल है जो की एक अमेरिकी कंपनी है । वर्तमान में यूट्यूब का मुख्यालय सैन ब्रूनो, कैलिफ़ोर्निया, संयुक्त राज्य अमेरिका में स्थित है । भारत में यूट्यूब को साल 2008 में लांच किया गया था । वर्तमान समय में यूट्यूब का 10 बिलियन से भी अधिक यूज़र्स है औऱ भारत मे यूट्यूब का 26.5 करोड़ सब्सक्राइबर है । यूट्यूब एक ऐसा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिसका इस्तेमाल पूरी दुनिया के लोग करते हैं । इस प्लेटफार्म पर वीडियो देखने के साथ-साथ अपना चैनल खोलकर विडिओ अपलोड करके पैसे भी कमाया जा सकता है ।
यूट्यूब के संस्थापक कौन है
यूट्यूब के संस्थापक अमेरिकी कंपनी पेपाल के तीन कर्मचारी थे जिसका नाम जावेद करीम, स्टीव चेन और चाड हर्ले है । इनलोगो ने 14 फरवरी 2005 में youtube.com डोमेन को खरीदा और यूट्यूब के नाम से एक बेहतरीन विडिओ शेयरिंग प्लेटफार्म बनाया । यूट्यूब पर पहला विडिओ 23 अप्रैल 2005 में डाला गया था, जो की आज भी यूट्यूब पर मौजूद है । उस विडिओ का नाम ‘Me At The Zoo’ रखा गया था, जिसमें यूट्यूब के सह-संस्थापक जावेद करीम, सैन डिएगो चिड़ियाघर में नजर आ रहे हैं । हालांकि नवंबर 2006 में यूट्यूब को गूगल ने करीबन 1.65 बिलियन डॉलर में खरीद लिया, जिसके बाद यूट्यूब गूगल के स्वामित्व में और भी ज़्यादा लोकप्रिय प्लेटफॉर्म बन गया ।
यूट्यूब का इतिहास और रोचक जानकारियां
यूट्यूब की शुरुआत एक अमेरिकन कंपनी पेपाल के तीन कर्मचारियों द्वारा की गई थी जिसका नाम जावेद करीम, स्टीव चेन और चाड हर्ले है ।
यूट्यूब की शुरुआत 14 फरवरी 2005 में वैलेंटाइन डे के दिन हुई थी, इसलिए ऐसा माना जाता है कि यूट्यूब एक डेटिंग वेबसाइट हुआ करता था ।
यूट्यूब पर पहला विडिओ यूट्यूब के सह-संस्थापक जावेद करीम द्वारा 23 अप्रैल 2005 को डाला गया था, जो की 19 सेकेंड का था । उस विडिओ का नाम ‘मी एट द ज़ू’ था और उसमें जावेद करीम हाथियों के सामने खड़े थे ।
यूट्यूब की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए गूगल ने साल 2006 में करीबन 1.65 बिलियन डॉलर में खरीद लिया, जिसके बाद यूट्यूब गूगल के स्वामित्व और संचालन में और ज़्यादा मशहूर और लोकप्रिय प्लेटफॉर्म बन गया ।
भारत के मुबंई समेत दुनिया के 10 शहरों में यूट्यूब स्पेस नाम की जगह है, जहां पर 10000 से अधिक सब्सक्राइबर अपना वीडियो बना सकते हैं । इन स्थानों पर ग्रीन स्क्रीन से लेकर साउंड स्टेज तक सब कुछ उपलब्ध है ।
ईरान, चीन और उत्तर कोरिया के सरकारो ने यूट्यूब को बैन कर रखा है, उस देश में रहने वाले नागरिक यूट्यूब को चला नही सकते हैं ।
FAQ
यूट्यूब की स्थापना कब हुई?
यूट्यूब की स्थापना साल 2005 में हुई थी ।
यूट्यूब को किसने बनाया था?
यूट्यूब को जावेद करीम, स्टीव चेन और चाड हर्ले ने मिलकर बनाया था ।
यूट्यूब कौन देश की कंपनी है?
यूट्यूब अमेरिका की कंपनी है ।
यूट्यूब का मुख्यालय कहाँ है?
यूट्यूब का मुख्यालय सैन ब्रूनो, कैलिफ़ोर्निया, संयुक्त राज्य अमेरिका में स्थित है ।
यूट्यूब भारत में कब आया था?
यूट्यूब भारत में 07 मई 2008 में आया था ।
यूट्यूब का असली मालिक कौन है?
यूट्यूब का असली मालिक जावेद करीम, स्टीव चेन और चाड हर्ले है ।
वर्तमान में यूट्यूब का मालिक कौन है?
वर्तमान में यूट्यूब का मालिक गूगल है ।
यूट्यूब के फाउंडर कौन है?
यूट्यूब के फाउंडर जावेद करीम, स्टीव चेन और चाड हर्ले है ।
वर्तमान में यूट्यूब के ओनर कौन है?
वर्तमान में यूट्यूब के ओनर गूगल है ।
इंडिया में यूट्यूब का मालिक कौन है?
यूट्यूब का मालिक गूगल है ।
यूट्यूब का सीईओ कौन है?
यूट्यूब का सीईओ नील मोहन है ।
